Ryan International School, the CBI has detained the student of class 11 in the case of Pradyuman. The CBI claims that this student has killed Pradyuman. The CBI has presented many facts to prove its point of view. Let us tell you that earlier the conductor of the school bus was accused for the Pradyumna case. But on all this matter the father of suspect's says that his son did not committed this crime. Listen to his father's statement in this video.
प्रद्युम्न हत्या मामले में सीबीआई के ताज़ा खुलासे से सभी हैरान रह गए. दरअसल सीबीआई का दावा है कि प्रद्युम्न की हत्या उसकी के स्कूल में कक्षा ग्याहरवी में पढ़ने वाले एक छात्र ने की. इतना ही नहीं प्रद्युम्न हत्या को लेकर सीबीआई ने और भी कई अहम ख़ुलासे किए हैं, जिसे लेकर जांचकर्ताओं का कहना है कि आरोपी छात्र के ख़िलाफ़ उनके पास कई सबूत हैं. वहीं इस मामले को लेकर आरोपी छात्र के पिता का कहना है कि उनके बेटे के ख़िलाफ़ साज़िश रची जा रही है, उनका बेटा ऐसी किसी भी मामले में शामिल नहीं है, सीबीआई जिस तरह के आरोप उनके बेटे पर लगा रही है वह सरासर बेबुनियाद है. इस बारे में दोषी छात्र के पिता ने क्या कहा जानें इस वीडियो में.